मथुरा।श्री श्याम सेवादार परिवार रजिस्टर्ड मथुरा की द्वितीय खाटू श्याम बस यात्रा के आयोजन के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 21 दिसंबर 2025 को बस यात्रा मथुरा से भव्य रूप से प्रस्थान करेगी।बैठक की शुरुआत श्री खाटू श्याम जी की छवि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर अध्यक्ष अजय सैनी द्वारा की गई।
संस्थापक मोहित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी खाटू श्याम एवं सालासर बालाजी बस यात्रा भक्तिमय वातावरण में बड़ी धूमधाम से आयोजित की जाएगी।सचिव विष्णु चौधरी ने बताया कि बस यात्रा 21 दिसंबर की रात्रि को मथुरा से रवाना होगी और 22 दिसंबर को खाटू धाम पहुंचकर बाबा के निशान यात्रा एवं रात्रि में श्याम बाबा का भाव कीर्तन आयोजित किया जाएगा।महासचिव शैंकी अग्रवाल ने बताया कि पूरी यात्रा में रहने-सहने एवं भोजन प्रसादी की व्यवस्था श्री श्याम सेवा दल परिवार द्वारा की जाएगी। यात्रा को सफल एवं सुगम बनाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।बैठक का संचालन सचिव विष्णु चौधरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल द्वारा दिया गया।बैठक में संस्थापक मोहित अग्रवाल, अध्यक्ष अजय सैनी, सचिव विष्णु चौधरी, कोषाध्यक्ष हर्ष गौतम, उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल, श्याम सुंदर पालीवाल, दीपक गोयल, जॉनी गोयल, रवि अग्रवाल, गिरधारी लाल शर्मा एडवोकेट सहित सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं सदस्य उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version