नया वर्ष हो मंगल दायक ,
विघ्न दूर सब करें विनायक।
जन-जन में हो खुशियां व्याप्त,
मिले स्नेह सब का पर्याप्त ।
रहे सभी प्राणी खुशहाल,
रहे ना कोई भी बेहाल ।
रहे देश में अमन और शांति,
किसी तरह की रहे ना भ्रांति।
बना रहे नित भाईचारा ,
चारो तरफ रहे उजियारा।
नया वर्ष लाए समरसता,
हर प्राणी नित मिले विहँसता।
सबका सपना हो साकार,
करें एक दूजे से प्यार।
आपस में ना रहे दुराव,
रहे मोहब्बत औ सद्भाव।
नया वर्ष यह मंगलमय हो ,
मानवता की जय हो जय हो।।
डॉ. वी. के. वर्मा
आयुष चिकित्साधिकारी
जिला चिकित्सालय बस्ती

