नया वर्ष हो मंगल दायक ,
विघ्न दूर सब करें विनायक।
जन-जन में हो खुशियां व्याप्त,
मिले स्नेह सब का पर्याप्त ।
रहे सभी प्राणी खुशहाल,
रहे ना कोई भी बेहाल ।
रहे देश में अमन और शांति,
किसी तरह की रहे ना भ्रांति।
बना रहे नित भाईचारा ,
चारो तरफ रहे उजियारा।
नया वर्ष लाए समरसता,
हर प्राणी नित मिले विहँसता।
सबका सपना हो साकार,
करें एक दूजे से प्यार।
आपस में ना रहे दुराव,
रहे मोहब्बत औ सद्भाव।
नया वर्ष यह मंगलमय हो ,
मानवता की जय हो जय हो।।

डॉ. वी. के. वर्मा
आयुष चिकित्साधिकारी
जिला चिकित्सालय बस्ती

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version