रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद (आगरा)। सावन माह के चौथे सोमवार को श्रीमती रतनदेवी कान्वेंट स्कूल, फतेहाबाद में माथुरवैश्य महिला मंडल उत्तर क्षेत्र की ओर से हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्षा बबिता शल्या, केंद्रीय महिला मंडल कोषाध्यक्षा नीलम मेरोठिया, डॉ. कल्पना मोहनिया, डॉ. ज्योति गुप्ता, डॉ. एकता गुप्ता और डॉ. रुचि गुप्ता मुख्य अतिथि रहीं।

महोत्सव की शुरुआत ईश वंदना और सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। अतिथियों का स्वागत मांग टीका, माला और सम्मान पत्र देकर किया गया।
संध्या दोनेरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महिला मंडल पदाधिकारी — मंत्राणी आरती गुप्ता, कार्यसमिति सदस्या निशा गोलस, उपाध्यक्षा राखी गुप्ता, उपमंत्राणी गुंजन गुप्ता, कोषाध्यक्षा हेमलता गुप्ता और कोष निरीक्षिका किरण ने विशेष सहयोग दिया।

कार्यक्रम में तीज से जुड़े मनोरंजक खेल हुए —

तम्बोला विजेता: प्रथम काजल गुप्ता, द्वितीय सुधा गुप्ता, तृतीय सोनी गुप्ता
पर्ची गेम: आरती गुप्ता
कुर्सी दौड़: राखी गुप्ता
तीज क्वीन: राधा गुप्ता एवं शिल्पी गुप्ता


हरियाली तीज के गीत, पारंपरिक झूला झूलने का आनंद और आपसी बधाइयों के बीच बहनों ने उत्सव को यादगार बनाया। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वादिष्ट नाश्ता और रिटर्न गिफ्ट के रूप में पर्स भेंट किए गए।

__________

Exit mobile version