कागारौल/आगरा। आगरा जगनेर रोड़ स्थित पैट्रोल पंप के पास खेत में मिला नर कंकाल ।थाना कागारौल क्षेत्र के आगरा रोड़ स्थित गांव गढ़मुक्खा में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सरसों के खेत में एक युवक का नर कंकाल मिला। खेत में पानी देने पहुंचे किसान ने जब संदिग्ध वस्तु देखी तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक की पहचान गांव गढ़मुक्खा निवासी 30 वर्षीय जगदीश वैश्यव पुत्र स्व. जानकी प्रसाद के रूप में हुई। उसकी पहचान मौके से बरामद मोबाइल फोन, कपड़े, कैप और चप्पलों के आधार पर की गई।
परिजनों ने बताया कि जगदीश 24 अक्टूबर की दोपहर करीब 1:30 बजे घर से निकला था। उसे आखिरी बार उसी दिन दोपहर 4:21 बजे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। परिजनों ने 28 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को मौके से मृतक का मोबाइल फोन और 50 रुपये नगद बरामद हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

