• मुरैना में पंचायतों पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई — भ्रष्टाचार में फंसे सरपंच और सचिव पर गिरी गाज

• मनरेगा फंड में गड़बड़ी पर तीन पंचायतों में हड़कंप — सचिव निलंबित, सरपंच पर गिरफ्तारी वारंट

मुरैना/मप्रजिले में पंचायत स्तर पर शासकीय धनराशि के दुरुपयोग के मामलों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर लोकेश कुमार रामचन्द्र जांगिड़ के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश कुमार भार्गव ने तीन ग्राम पंचायतों — सिंगरोली (जनपद पंचायत पहाड़गढ़), कोंथरकलां (जनपद पंचायत पोरसा) और डोंडरी (जनपद पंचायत पोरसा) में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं पर बड़ी कार्रवाई की है।

ग्राम पंचायत सिंगरोली – सचिव निलंबित, रोजगार सहायक निलंबन की जद में

ग्राम पंचायत सिंगरोली के पंचायत सचिव मोहर सिंह गुर्जर पर नाबालिग बाल श्रमिकों और वृद्ध पेंशनधारकों के नाम पर फर्जी मस्टर तैयार कर लगभग ₹17 लाख की राशि का दुरुपयोग करने के आरोप सत्य पाए गए। जांच में यह भी सामने आया कि मनरेगा कार्य मशीनों से करवाए गए, जिनकी गुणवत्ता अत्यंत खराब पाई गई।

प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सचिव मोहर सिंह गुर्जर को निलंबित किया गया है, वहीं रोजगार सहायक रीना जाटव को नियम विरुद्ध मस्टर जारी करने के आरोप में शासन कार्य से विरत किया गया है। साथ ही उपयंत्री संतोष त्यागी और सरपंच रामनाथ शाक्य को धारा 40 एवं 92 के तहत नोटिस जारी किया गया है।

ग्राम पंचायत कोंथरकलां – सरपंच पर गिरफ्तारी वारंट

ग्राम पंचायत कोंथरकलां में सरपंच हरदेव बाल्मीकि और प्रभारी सचिव बलवीर सिंह सिकरवार पर मनरेगा योजना के तहत एनीकट निर्माण कार्य की ₹7,37,042 राशि बिना कार्य किए निकालने का आरोप साबित हुआ है।

शिकायत सत्य पाए जाने पर दोनों को वसूली का नोटिस दिया गया, परंतु नियत समय में राशि जमा न करने पर सरपंच हरदेव बाल्मीकि के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। वहीं बलवीर सिंह सिकरवार को शासन कार्य से विरत किया गया है।

ग्राम पंचायत डोंडरी – मृतकों और नाबालिगों के नाम से निकाली गई राशि

ग्राम पंचायत डोंडरी में मनरेगा योजना के अंतर्गत मृत व्यक्तियों और नाबालिगों के नाम पर फर्जी भुगतान किए जाने तथा जेसीबी मशीनों से कार्य कराने की शिकायत सीपीग्राम पोर्टल पर दर्ज हुई थी।

जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर पंचायत सचिव श्यामसुंदर शर्मा को निलंबित किया गया है। साथ ही सरपंच सुरेश सिंह तोमर के खिलाफ धारा 40 एवं 92 के तहत नोटिस जारी किया गया है।

📌 कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने कहा है कि “पंचायत स्तर पर किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version