त्योहार खुशियों के प्रतीक हैं, पर लापरवाही इन्हें हादसे में बदल सकती है। इसलिए सुरक्षित रहें, और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।

रिपोर्ट -आकाश भारद्वाज

धिमिश्री/आगरा। त्योहार की खुशियों के बीच कस्बा धिमिश्री में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री प्रेमसिंह झां के मकान की छत पर रखी लकड़ी और अन्य घरेलू सामान में पटाखों की चिंगारी गिरने से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठीं और आसपास अफरा-तफरी मच गई।

घटना के दौरान घर के आसपास मौजूद लोगों में चीख-पुकार और घबराहट का माहौल बन गया। हालांकि, ग्रामीणों, पड़ोसियों और परिजनों ने तत्काल समझदारी दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। समय रहते की गई यह कार्रवाई एक बड़ी जनहानि और संपत्ति के नुकसान को टालने में मददगार साबित हुई।

सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल आग से कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है, लेकिन घटना ने सभी को सावधानी बरतने का संदेश दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहारों के समय पटाखों का लापरवाही से इस्तेमाल अक्सर गंभीर हादसों को जन्म देता है। इस घटना ने एक बार फिर आगाह किया है कि थोड़ी सी असावधानी खुशियों को राख में बदल सकती है।

समस्त ग्रामवासियों, युवाओं और बच्चों से अपील की गई है कि पटाखे चलाते समय सावधानी बरतें। आस-पास के माहौल, घरों की छतों और ज्वलनशील वस्तुओं से दूर पटाखे जलाएं ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो।

__________________

error: Content is protected !!
Exit mobile version