मैनपुरी: नए साल की शुरुआत में ही कोतवाली थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात। गोपालपुर जाने वाले सुनसान मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दंपती को रोककर सोने की चेन, कुंडल लूटे और विरोध करने पर गोली मार दी। घायल दंपती को जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस की तीन टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी हैं।

जानिए क्या हुआ है पूरा मामला?

  • पीड़ित दिलीप कुमार (गोपालपुर गांव निवासी, गीतापुरम कॉलोनी में रहते हैं) पत्नी दिव्या के साथ बाइक पर पिता को खाना देने गांव जा रहे थे।
  • सिंहपुर नहर पुल से गोपालपुर मार्ग पर दो बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका।
  • असलहे के बल पर दिव्या के गले से सोने की चेन, कान के कुंडल और मोबाइल छीनने की कोशिश।
  • विरोध करने पर हाथापाई हुई, फिर बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी
  • लुटेरे शहर की ओर भाग निकले। घटना के समय एक अर्टिका कार गुजर रही थी, जिसे भी असलहा दिखाकर धमकाया।

पुलिस एक्शन: SP पहुंचे मौके पर

सूचना पर SP गणेश प्रसाद साहा, SP ग्रामीण राहुल मिठास, SP सिटी अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया।

  • तीन टीमें गठित, लुटेरों की तलाश।
  • मार्ग पर शराब ठेके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे।
  • रास्ता सुनसान, घटनास्थल से गांव 1 किमी दूर।

SP सिटी अरुण कुमार सिंह ने कहा: “घटना की जांच चल रही है, लूट और फायरिंग के बिंदुओं पर फोकस। जल्द बदमाश गिरफ्त में होंगे।”

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version