मैनपुरी: नए साल की शुरुआत में ही कोतवाली थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात। गोपालपुर जाने वाले सुनसान मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दंपती को रोककर सोने की चेन, कुंडल लूटे और विरोध करने पर गोली मार दी। घायल दंपती को जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस की तीन टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी हैं।
जानिए क्या हुआ है पूरा मामला?
- पीड़ित दिलीप कुमार (गोपालपुर गांव निवासी, गीतापुरम कॉलोनी में रहते हैं) पत्नी दिव्या के साथ बाइक पर पिता को खाना देने गांव जा रहे थे।
- सिंहपुर नहर पुल से गोपालपुर मार्ग पर दो बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका।
- असलहे के बल पर दिव्या के गले से सोने की चेन, कान के कुंडल और मोबाइल छीनने की कोशिश।
- विरोध करने पर हाथापाई हुई, फिर बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी।
- लुटेरे शहर की ओर भाग निकले। घटना के समय एक अर्टिका कार गुजर रही थी, जिसे भी असलहा दिखाकर धमकाया।
पुलिस एक्शन: SP पहुंचे मौके पर
सूचना पर SP गणेश प्रसाद साहा, SP ग्रामीण राहुल मिठास, SP सिटी अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया।
- तीन टीमें गठित, लुटेरों की तलाश।
- मार्ग पर शराब ठेके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे।
- रास्ता सुनसान, घटनास्थल से गांव 1 किमी दूर।
SP सिटी अरुण कुमार सिंह ने कहा: “घटना की जांच चल रही है, लूट और फायरिंग के बिंदुओं पर फोकस। जल्द बदमाश गिरफ्त में होंगे।”

