मैनपुरी: ऑनलाइन मैट्रिमोनियल ऐप्स पर बढ़ते फ्रॉड का एक और मामला सामने आया है। जीवनसाथी.कॉम ऐप के जरिए एक युवती से संपर्क कर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और नौकरी लगवाने के नाम पर 58 लाख रुपये की ठगी करने वाला आरोपी कुलदीप कुमार उर्फ कुनाल (निवासी गंगानगर, थाना कुसमरा, मैनपुरी) को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पीड़िता का एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ।
क्या है पूरा मामला?
- पीड़ित युवती ने 29 दिसंबर को साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई।
- जीवनसाथी.कॉम पर कुलदीप उर्फ कुनाल से मुलाकात हुई।
- आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाकर होटल में बुलाया और यौन शोषण किया।
- नौकरी लगवाने का लालच देकर विभिन्न बैंक खातों में 58 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए।
- जांच में ठगी और शोषण के आरोप साबित हुए।
पुलिस एक्शन
एएसपी क्राइम योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया। थाना साइबर क्राइम की टीम ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। उसका आपराधिक इतिहास और बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं, ताकि पता चले कि कितनी अन्य पीड़िताएं हैं। गिरफ्तारी टीम: प्रभारी निरीक्षक शम्भूनाथ सिंह और उनकी टीम।

