इगलास |अलीगढ |संवाददाता।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के संरक्षक डा. नरपतिदेव भारद्वाज के छोटे भाई शांता प्रकाश भारद्वाज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में उपस्थित पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि शांता प्रकाश भारद्वाज का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उपस्थित सभी लोगों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को भव बंधन से मुक्त कर अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य, साहस और संबल प्रदान करने की कामना की।
शोक सभा में लक्ष्मी नारायण कौशिक, गोकुलचंद्र कटारा, फूलचंद्र तिवारी, देवेंद्र शर्मा, प्रभात शर्मा, महावीर सिंह टीटी, दीवान सिंह, विजेंद्र सिंह, अंकित कुमार, सुभाष चंद्र शर्मा, विपिन शर्मा सहित अनेक समाजसेवी, गणमान्य नागरिक एवं महासभा के सदस्य उपस्थित रहे।
सभा के अंत में सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

