आगरा। जैसा के विदित है भरतपुर रियासत हम सब बृजवासियों के मान सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक रही है और भारतवर्ष के इतिहास में आज भी अजेय रियासत के रूप में जानी जाती है जिसे कभी भी ना ही मुगलऔर ना ही कभी अंग्रेज अपने अधीन कर पाए लेकिन अब इस रियासत के ही युवराज श्री अनिरुद्ध सिंह ने महाराज विश्वेंद्र सिंह जी की अवहेलना करते हुए मोती महल से पुराना शाही झंडा उतार कर कोई अन्य झंडा लगा दिया है।

इस कृत्य से भरतपुर ही नहीं संपूर्ण ब्रज क्षेत्र में भारी आक्रोश है और युवराज अनिरुद्ध सिंह द्वारा झंडा उतारने के खिलाफ ब्रज क्षेत्र की समस्त सरदारी, सर्व समाज ने एक बड़ी महापंचायत मोती महल के सामने दि 21 सितंबर दिन रविवार को रखी है इस महापंचायत में संपूर्ण ब्रज क्षेत्र ही नहीं राजस्थान ,हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से अनेक लोग भाग लेने आ रहे हैं।

21 सितंबर की महापंचायत मोती महल पर पुराने शाही झंडा को फहराने का काम करेगी और युवराज अनिरुद्ध सिंह के विरुद्ध सामाजिक निर्णय लिए जाएंगे। महापंचायत को समर्थन और सहयोग मांगने के लिए महापंचायत आयोजन को गठित संयोजन समिति के महत्वपूर्ण सदस्य आगरा की सरदारी से सहयोग और समर्थन मांगने 14 सितंबर दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे किरावली के सुप्रसिद्ध पवित्र,आस्था के स्थल श्री मौनी बाबा आश्रम स्थल पर आ रहे हैं।

अतः दिनांक 14 सितंबर दिन रविवार को क्षेत्र की एक बड़ी पंचायत का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से मोनी बाबा आश्रम पर किया गया है, इसमें क्षेत्र के गणमान्य जन भाग लेकर 21 सितंबर की महापंचायत को अपना समर्थन देंगे। क्योंकि आगरा भरतपुर रियासत का अंग रहा है और अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल ने 12 जून 1761 को आगरा किले पर कब्जा कर मुगल सल्तनत का अंत किया था और आगरा किले पर केसरिया ध्वज फहराया था।

महाराजा सूरजमल और महाराजा जवाहर सिंह के साथ हमारे क्षेत्र की फौज युद्ध में लड़ने भी जाया करती थी इसलिए हम सब की आस्था इस गौरवशाली रियासत के प्रति भी है।

जाट महासभा के जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर, जिलामहामंत्री वीरेन्द्र सिंह छौंकर, पूर्व चेयरमैन किरावली जगदीश सिंह इंदौलिया, फौरन सिंह नेताजी, महा पंचायत के संयोजक हौलू पहलवान, युवा जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश इंदौलिया, युवा जाट महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, प्रमुख समाज सेवी भूपसिंह इंदौलिया, वर्तमान चेयरमैन किरावली श्रीमती प्रवीना सिंह, डोरीलाल इंदौलिया, देवेन्द्र पहलवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बनैसिंह पहलवान जवाहर सिंह सेकेट्री, मलखान सिंह भगत जी प्रदीप मुखिया, भूपेन्द्र सिंह इंदौलिया आदि ने सर्व समाज से विनम्र अनुरोध के साथ अपील की है मान, सम्मान और स्वाभिमान के लिए दिनांक 14 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे महापंचायत में भाग लेकर अनुग्रहित करें।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल
Exit mobile version