लखनऊ: वीर बाल दिवस के अवसर पर लखनऊ में श्रद्धा और भावनात्मक माहौल देखने को मिला। यह दिवस गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों – बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की अल्पायु में दी गई वीरता भरी शहादत की याद में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में गहरी आस्था के साथ पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सिर पर धारण कर कार्यक्रम स्थल तक ले जाकर नमन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इतिहास उन्हीं का बनता है, जिनमें त्याग और बलिदान का भाव होता है। सिख समाज की प्रगति के मूल में गुरु परंपरा के प्रति अटूट निष्ठा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की, जिन्होंने सिख समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का निर्णय लिया। आज देशभर में स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों में विशेष आयोजन हो रहे हैं।

योगी ने लंगर को गुरु परंपरा का प्रतीक बताते हुए प्रसाद ग्रहण किया और गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत स्मृति चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

समापन में सीएम ने कहा कि त्याग, साहस और बलिदान को अपनाने वाला समाज ही इतिहास में अमर होता है। वीर बाल दिवस नई पीढ़ी तक इन मूल्यों को पहुंचाने का माध्यम है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version