नई दिल्ली:  उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता ने बुधवार शाम महिला कार्यकर्ता योगिता भयाना के साथ कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचकर मुलाकात की। मुलाकात के बाद पीड़िता ने बताया कि सोनिया गांधी ने उन्हें न्याय का पूरा भरोसा दिया और कहा, “बेटा, आप परेशान मत हो।” पीड़िता के अनुसार, बातचीत के दौरान सोनिया गांधी भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि यह न्याय नहीं, अन्याय है और कांग्रेस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

पीड़िता ने बताया कि राहुल गांधी भी इस पूरे मामले से भावुक हैं और उन्होंने खुद फोन करके न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़िता ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलना चाहती हूं और अपना दुख-दर्द उन्हें बताना चाहती हूं। मेरा इस देश में कौन है? लेकिन प्रधानमंत्री से मिलने की गुहार के बावजूद मुलाकात नहीं हो सकी। राहुल भैया का फोन खुद आया और उन्होंने न्याय का भरोसा दिया।”

पीड़िता की बहन ने दोषी कुलदीप सिंह सेंगर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सेंगर ने पहले उनके बड़े पिता और फिर पिता की हत्या करवाई, बहन के साथ गलत किया और भतीजी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे चाचा को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवाया। बहन का कहना है कि सेंगर जेल में होने के बावजूद उसके समर्थक धमकियां दे रहे हैं और परिवार को फिर खतरा है।

परिवार ने मांग की कि सुरक्षा और निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित किया जाए, ताकि वे बिना डर के कानूनी लड़ाई लड़ सकें। पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में मजबूत वकील की मदद और कांग्रेस शासित राज्य में पुनर्वास की भी अपील की।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version