फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक दबाव कम करने और ट्रेन संचालन को सुगम बनाने के लिए लंबी लूप लाइन का निर्माण किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस परियोजना पर लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
लूप लाइन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को खड़ा करने तथा उनके बेहतर संचालन के लिए बनाई जाती है। आमतौर पर इसकी लंबाई 750 मीटर होती है जिससे इंजन समेत पूरी लंबाई की ट्रेन आसानी से खड़ी हो जाती है। रेलवे के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि लंबी लूप लाइन तैयार होने से स्टेशन पर एक से अधिक ट्रेन रुक सकेंगी और मुख्य लाइन पर दबाव कम होगा।
भांडई–इटावा रेलखंड के फतेहाबाद स्टेशन पर बन रही इस लूप लाइन से इस खंड में ट्रेनों की गति और संचालन क्षमता दोनों बढ़ेंगी।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

