फतेहाबाद/आगरा। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर फतेहाबाद के राजकीय महाविद्यालय पर देश के विकास में उनके योगदान पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य (प्रशासनिक) प्रोफेसर अरुणा त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी को एक राष्ट्रवादी नेता बताते हुए राष्ट्र के विकास में उनकी दूरदर्शी सोच की सराहना की।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. वंदना शर्मा ने वाजपेयी जी को भारतीय राजनीति का प्रमुख व्यक्तित्व बताया। उन्होंने अपने संबोधन में वाजपेयी जी के कार्यकाल की सरकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. राजधारी यादव ने उपस्थित प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजशास्त्र विभाग के नवीन कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का ‘अजातशत्रु’ कहा।

उन्होंने वाजपेयी जी को कवि हृदय वाला, लेकिन दृढ़ संकल्प वाला राजनेता बताया।गोष्ठी में डॉ. धनबंती चंचल, डॉ. नेत्रपाल सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. तेजेन्द्र सिंह यादव, डॉ. बेदप्रकाश सिंह, डॉ. आलोक कटारा, श्री भरत सिंह, श्री किरोड़ी, श्री गोपाल सिंह, श्री सुमित सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version