धिमिश्री /आगरा। उत्तर प्रदेश परिवहन के द्वारा बाह से फतेहाबाद धिमिश्री शमशाबाद इरादत नगर होते हुए खैरागढ़ के लिए हर रोज बस का आना जाना शुरू हो गया है। बस सेवा के शुरू होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने हर्ष जताया है।

इस दौरान उन्होंने बस के गांव धिमिश्री से गुजरने पर बस की चालक और परिचालक का स्वागत किया। कार्यक्रम का नेतत्व समाजसेवी रामनिवास रघुवंशी राणा बाबू ने किया।

धिमिश्री पुराने बस स्टेण्ड इमली पेड़ के पास स्टोपेज़ बना है । जहाँ पर हर रोज बस रुकेगी

बुधवार को समस्त धिमिश्री ग्रामवासियों ने वर्षों से बंद पड़ी बस सेवा को पुनः चालू होने पर बस व चालक परिचालक का स्वागत कर मिठाई वितरण कर खुशी जताई। और उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग व सरकार का आभार व्यक्त किया है।

इस मोके पर किसान नेता रामनिवास रघुवंशी, नरेश, ललित राठौर, राममोहन शर्मा, तारा सिंह, गोटा, करुआ आदि मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

 

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version