मथुरा। मिशन शक्ति फेस 5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद मथुरा पुलिस की एंटी रोमियो टीम द्वारा महिला और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विभिन्न स्थानों पर व्यापक अभियान चलाया गया।



थाना सदर बाजार की एंटी रोमियो टीम ने औरंगाबाद स्थित जाटव बस्ती में चौपाल लगाकर 45 महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। वहीं आचार्य महाप्रभु वल्लभाचार्य विद्यालय औरंगाबाद में बालिकाओं को भी जागरूक किया गया।

थाना गोवर्धन की टीम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को 1090, 1098, 1930, 181, 108, 1076 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया और स्कूल के आसपास चेकिंग भी की।



थाना शेरगढ़ की एंटी रोमियो टीम ने पटेल चौक पर महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर क्राइम और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा पम्पलेट वितरित किए। इसी प्रकार थाना महावन टीम ने कस्बा महावन बाजार व मदन मोहन कलावती सर्राफ विद्यालय में महिलाओं और छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों व जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।

नौझील थाना क्षेत्र के बज हितकारी इंटर कॉलेज बाजना में छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। वहीं थाना जमुनापार की टीम ने महिलाओं को साइबर अपराध से बचाव और 1930 नंबर के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही महिला बीट भरकर जागरूक किया।

इस दौरान 22 सितंबर 2025 से अब तक मथुरा पुलिस द्वारा कुल 511 स्थानों पर अभियान चलाकर 7275 व्यक्तियों की चेकिंग की गई, 676 को चेतावनी दी गई और 18 व्यक्तियों के विरुद्ध 126/135/170 BNSS (151 सीआरपीसी) के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version