फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के ग्राम कांकरपुरा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 129वां एपिसोड सुना गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने बूथ संख्या 363 पर एकत्रित होकर कार्यक्रम को सुना।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुपुत्र महेंद्र वर्मा उपस्थित रहे। उनके साथ मंडल अध्यक्ष योगेश चौहान भी मौजूद थे, जिन्होंने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस दौरान मंडल मंत्री रामनिवास जादौन, सेक्टर संयोजक प्रदीप जादौन और कामराज जादौन भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त, तीन बूथ अध्यक्षों सहित महेश वर्मा, बच्चन सिंह दादा, कुमारपाल जादौन, सुरेश, नेमिचंद्र और संजय जादौन जैसे स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में इन सभी गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ कांकरपुरा के समस्त ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुना।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

