फतेहाबाद/आगरा: निबोहरा थाना क्षेत्र में गुमशुदा महिला को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। विगत दिनों महिला के पति मायाराम निवासी नगला दलेल, पिनाहट की तहरीर पर निबोहरा पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

पति मायाराम ने पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी अपने जीजा के यहां निबोहरा गांव में रिश्तेदारी में आई थी, जहां से वह अचानक लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी जब पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने थाना निबोहरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए निबोहरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खोजबीन तेज की। पुलिस टीम ने रविवार को महिला को शाहबेद स्थित चौराहे से सकुशल बरामद कर लिया। महिला की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार गौतम के निर्देशन में उप निरीक्षक ट्विंकल भाटी, छेदीलाल सहित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बरामदगी सुनिश्चित की।

बरामदगी के बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पत्नी के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और निबोहरा पुलिस की तत्परता की सराहना की।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version