अतरौली/अलीगढ़: अतरौली में पड़ रही भीषण ठंड के बीच सामाजिक संस्था डॉ मुबीन इफ़्तिख़ार फाउंडेशन ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एक सराहनीय कदम उठाया। आज थाना परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष आज़म मुबीन ने गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गरीब परिवारों ने हिस्सा लिया और ठंड से राहत पाकर संस्था का आभार जताया।
आज़म मुबीन ने मौके पर कहा:
“मानवता के आधार पर हमें ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए। इससे न केवल जरूरतमंदों को तत्काल राहत मिलती है, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।”
कार्यक्रम के दौरान कंबल प्राप्त करने वाले लोगों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। कई लाभार्थियों ने संस्था को धन्यवाद दिया और कहा कि ठंड में यह कंबल उनके लिए बहुत बड़ी मदद साबित होगा।
उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति
- थाना प्रभारी श्री अंकित सिंह
- एसएसआई परमेंद्र जी
- पूर्व चेयरमैन साजदा बेगम
- संस्था के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री जयपाल चौधरी
- पूर्व सभासद संतोष वर्मा
- एडवोकेट शिराज़ मुबीन
- साहिब ख़ान
- आरिश ख़ान
- अन्य गणमान्य व्यक्ति
यह कार्यक्रम फाउंडेशन की सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता की सेवा की भावना को दर्शाता है। संस्था ने संकेत दिया है कि ठंड बढ़ने पर ऐसे वितरण कार्यक्रम जारी रहेंगे। स्थानीय लोग और प्रशासन ने इस पहल की जमकर सराहना की है।
- रिपोर्ट – संजय भारद्वाज

