🔹गोविन्द पाराशर, संवाददाता, आगरा
खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम के आठवें दिन मंडी समिति ग्राउंड पर क्रिकेट का रोमांच चरम पर पहुंच गया। इस टूर्नामेंट के दोनों मुकाबलों में बिजली विभाग और खेरागढ़ नगर पंचायत की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की और अगले दौर में प्रवेश किया। पूरे दिन स्टेडियम दर्शकों की भीड़ और खिलाड़ियों के जोश से गुलजार रहा, जहां हर चौके-छक्के पर तालियां गूंजती रहीं।

पहला मुकाबला: बिजली विभाग की संयमित जीत

दिन का पहला मैच बृथला न्याय पंचायत और बिजली विभाग के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बृथला न्याय पंचायत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 15-15 ओवरों के इस मुकाबले में बृथला की टीम बिजली विभाग की कसी हुई गेंदबाजी के आगे 142 रनों पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिजली विभाग ने संयमित बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और 5 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए बिजली विभाग के विशाल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

दूसरा मुकाबला: नगर पंचायत की कड़ी जीत

दूसरा मुकाबला तेहरा न्याय पंचायत और खेरागढ़ नगर पंचायत के बीच हुआ। टॉस जीतकर नगर पंचायत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में तेहरा न्याय पंचायत ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन 7 विकेट पर 168 रन ही बना सकी। इस तरह नगर पंचायत ने 19 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए नगर पंचायत के मोहित को ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला, जिन्हें ईओ मोहम्मद रजा ने सम्मानित किया।

खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने विजेता टीमों को किया सम्मानित

मैचों के आयोजन समिति के अध्यक्ष और खेरागढ़ चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। इस मौके पर देवप्रकाश सिंह प्रधान, नीरज (जेई, बिजली विभाग), सुनील गर्ग (मुंबई), आकाश, मनीष सिकरवार (विधानसभा अध्यक्ष, युवा मोर्चा) समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह चरम पर है, और आने वाले मुकाबलों से और अधिक रोमांच की उम्मीद की जा रही है।

यह महासंग्राम 2 जनवरी 2026 से शुरू हुआ है, जिसमें स्थानीय टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। क्रिकेट प्रेमी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव अपडेट्स फॉलो कर सकते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version