📍समाचार सार
थाना खैरागढ़ क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। संदिग्ध बुलेरो पिकअप को रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
👉 बरामदगी: 132 किलो चोरी का कॉपर वायर, दो अवैध तमंचे, सात खोखा कारतूस और बुलेरो पिकअप जब्त।
👉 पिछला रिकॉर्ड: बदमाश ट्रांसफार्मर से तेल और तार चोरी की घटनाओं में पहले भी शामिल रहे हैं।
👉 घायलों का इलाज: घायल बदमाशों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आपराधिक इतिहास की जांच शुरू की।
रिपोर्ट 🔹गोविन्द पाराशर
आगरा। थाना खैरागढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार देर रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ हुई। पुलिस द्वारा संदिग्ध बुलेरो पिकअप को रोकने के प्रयास पर उसमें सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से दो बदमाश घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी में चोरी का माल और हथियार शामिल
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 132 किलो चोरी का कॉपर वायर, दो अवैध तमंचे, सात खोखा कारतूस और एक बुलेरो पिकअप बरामद की है। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
तेल और तार चोरी की घटनाओं में शामिल
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार बदमाश पूर्व में भी ट्रांसफार्मर से तेल और तार चोरी जैसी घटनाओं में लिप्त रहे हैं। पुलिस ने इनके आपराधिक रिकॉर्ड की गहन जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की सक्रियता से बची बड़ी घटना
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, समय पर कार्रवाई से बदमाशों का बड़ा गैंग सक्रिय होने से पहले ही पकड़ लिया गया। टीम ने साहसिक ढंग से मुकाबला कर इलाके को सुरक्षित किया।
____________