फतेहपुर सीकरी/आगरा। सोमवार शाम फतेहपुर सीकरी घूमने आई केरल की पर्यटक शिफ़ा फ़ातिमा कोक्कुलम का आई-फ़ोन परिसर में कहीं गिरकर खो गया। सूचना मिलते ही टूरिज्म पुलिस सक्रिय हुई और टीम ने आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल की तलाश शुरू की।
टूरिज्म पुलिस ने काफी देर तक मेहनत और लगातार खोजबीन की, जिसके बाद मोबाइल मिल गया। आवश्यक सत्यापन के बाद फोन को टूरिज्म पुलिस के अधिकारी प्रमोद ने स्वयं पर्यटक शिफ़ा फ़ातिमा को सुरक्षित रूप से हैंडओवर किया।
फोन वापस मिलने पर पर्यटक ने राहत की सांस ली और टूरिज्म पुलिस की तत्परता, ईमानदारी तथा सराहनीय व्यवहार की प्रशंसा की।
टूरिज्म पुलिस का यह गुड वर्क न केवल उनकी मुस्तैदी को दर्शाता है बल्कि फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों के प्रति सुरक्षा और विश्वास को भी और मजबूत करता है।

