फतेहपुर सीकरी/आगरा। फ़िल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह सोमवार को फतेहपुर सीकरी स्थित ऐतिहासिक हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पहुंचीं। उन्होंने दरगाह पर चादर पोशी की, मन्नत का धागा बांधा और देश-समाज के अमन-चैन की दुआ मांगी।
रत्ना पाठक शाह दोपहर में दरगाह परिसर पहुंचीं, जहां उनके आगमन से श्रद्धालुओं और पर्यटकों में उत्सुकता देखी गई। इस दौरान उनके साथ स्थानीय स्तर के गाइड इक़बाल मौजूद रहे, जिन्होंने उन्हें दरगाह और फतेहपुर सीकरी के इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
दरगाह के सज्दानशीं और खादिमों ने परंपरागत तरीके से उनका स्वागत करते हुए चादरपोशी की रस्म पूरी कराई। अभिनेत्री ने दरगाह की पवित्रता और यहां के आध्यात्मिक माहौल की सराहना की।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर

