गुरसरांय/झांसी: जेएमडी कोचिंग संस्थान के तत्वावधान में 23 नवंबर रविवार को नगर के खेर इंटर कॉलेज बालिका विभाग के खेल मैदान पर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। बच्चों में उत्साह और खेल के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए यह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रखा गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के युवा समाजसेवी पंडित करुणेद्र व्यास उर्फ तनु महाराज ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया।

जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी सौरभ सिंह ने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया एवं अतिथि के रूप में राजा चौहान, भानुप्रताप सिंह एवं अभय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए शिक्षकों का भी मैच रखा गया अंत में कक्षा 12 की टीम ने मैच जीता। जिसमें अंपायर सौरभ वर्मा रहे अंत में सभी शिक्षकों एवं अतिथियों का आभार दीवान सर और सीताराम ने व्यक्त किया।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version