आगरा। प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत आज 18 सितंबर 2025 को शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टेट लागू होने के पुनर्विचार/ संशोधन हेतु ज्ञापन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ आगरा के प्रतिनिधि मंडल /पदाधिकारीयों द्वारा जिला अध्यक्ष श्री बलविंदर सिंह गिल की अध्यक्षता में माननीय सांसद श्री राजकुमार चाहर जी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार को प्रेषित किया गया।

ज्ञापन प्राप्त करने पर माननीय सांसद श्री राजकुमार चाहर जी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार पीड़ित शिक्षकों के साथ है और हर तरह की सहायता के लिए कटिबद्ध है वह निश्चित ही समय अंतर्गत उक्त ज्ञापन से माननीय प्रधानमंत्री जी को अवगत कराएंगे। ज्ञापन देने वालों में महेंद्र सिंह बघेल, लता यादव, सर्वेश धनगर, राकेश बघेल, जितेंद्र सोलंकी, प्रितपाल सिंह, रेखा कनौजिया, रश्मि मिश्रा, सीमा शुक्ला, सीमा नागपाल, विकास यादव, रिफत जहां, प्रवीन शाक्य, मनोरमा यादव, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल
Exit mobile version