मथुरा। बागेश्वर धाम सनातन एकता यात्रा के मद्देनज़र जनपद मथुरा में तैयारियों का जायज़ा लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने आयोजक मंडल के साथ विभिन्न अवस्थान स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा के सुचारु व सुरक्षित संचालन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्थाओं को कुल 8 ज़ोन और 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक ज़ोन व सेक्टर में पुलिस बल की तैनाती, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी ग्रामीण ने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी एजेंसियों के सहयोग से तैयारियां पूरी की जा रही हैं।