
झाँसी अपराध नियंत्रण की दिशा में
घटनाओं की रोकथाम तथा अपराधियों
के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के
क्रम में शनिवार को मुखबिर की सूचना
पर अभियुक्त दीपान्शु मिश्रा पुत्र मनोज
मिश्रा उम्र करीब 21 वर्ष निवासी मन०
04 हींगन कटरा नरिया बाजार थाना
कोतवाली जनपद झाँसी को गिरफ्तार
किया गया। जिसके कब्जे से 21 अक्टूबर
2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित
झपटमारी की घटना के सम्बन्ध में
पंजीकृत मु0अ0सं0 409/2025 धारा
304 बीएनएस से सम्बन्धित सोने की चेन
व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी बरामद
किया गया झपटमारी की घटना के
सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत
उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तारी व
बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के
विरूद्ध सुसंगत धाराओं का समावेश
करते हुए विधिक कार्यवाही कर
अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश
किया गया। दिनाँक 24 अक्टूबर 2025
को वादी श्री संजय कुमार पाण्डेय द्वारा
थाना सीपरी बाजार पर लिखित सूचना दी
गई कि उनकी पत्नी श्रीमती निशी पाण्डेय
दिनाँक 21 अक्टूबर 2025 को आवास
विकास नन्दनपुरा झाँसी से मु० कुण्डपाड़ा
नन्दनपुरा जा रहा थी इस दौरान तात्या टोपे
पार्क के आगे पहुंचीं थी कि सामने से
एक्टिवा स्कूटी पर सवार व्यक्ति मुंह पर
रूमाल बांधे व सिर में टोपी लगाए हुए
आया तथा उसके सामने स्कूटी रोक कर
गले में पहनी सोने की चैन झपट्टा मारकर
लेकर भाग गया। लिखित प्रार्थना-पत्र के
आधार पर थाना स्थानीय पर मु0
पंजीकृत किया गया। घटना के
अनावरण हेतु पुलिस की टीमें गठित
की गई। जिनके द्वारा लगातार सार्थक
प्रयास किया जा रहा था विवेचना के
क्रम में पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी
के अवलोकन व अन्य संकलित
साक्ष्य के माध्यम से दीपान्शु उपरोक्त
की पहचान की गई। इसी क्रम में
आज मुखबिर की सूचना पर
अभियुक्त दीपान्शु मिश्रा उपरोक्त
गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे
से झपटमारी में गई सोने की चेन व
घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी को
बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना
स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में विनोद
कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी
बाजार, उ0नि0 गोकुल सिंह, उ0नि0
सचिन मिश्रा, हे का० लल्लू सिंह
शामिल रहे।