फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पाली किरावली में सुने घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात नगदी को अज्ञात चोर चुरा ले गए ग्रामीण ने थाना सीकरी में तहरीर देकर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है ।

ग्राम पाली किरावली निवासी योगेंद्र पुत्र प्रेम सिंह में थाना सीकरी में की चोरी का प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह विगत शाम 6 बजे करीब भरतपुर घर का ताला लगाकर चला गया था सुबह आया तो कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था तो होश उड़ गए जिसमें से सोने की आभूषण जिसमें लर, मंगलसूत्र ,अंगूठी समेत चांदी के करधनी, पायजेब ,18 जोड़ी पायल समेत अन्य चांदी के आभूषण और 28000 नगदी को चोर ले गए हैं ।पुलिस ने पीड़ित को जांच के बाद हर संभव मदद का भरोसा दिया है ।

  • रिपोर्ट  – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version