फतेहाबाद/आगरा: दिल्ली से लखनऊ जा रही रोडवेज जनरथ बस अवध डिपो संख्या UP14FT3801 मंगलवार देर रात हादसे का शिकार हो गई। बस को चालक रामकुमार पुत्र राम बक्स गिरी निवासी बिसौली, थाना रौनाही, जनपद अयोध्या चला रहे थे। बस में कुल 15 सवारियां सवार थीं।

जानकारी के अनुसार, बस जब आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 376.00 पर जमुना ब्रिज के समीप पहुंची, तभी सामने अचानक एक ट्रक आ जाने पर चालक ने बस को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर ब्रिज पर लगी स्टील ग्रिल तोड़ते हुए पुल की दीवार से जा टकराई।

टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी और चौकी प्रभारी लुहारी देवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सवारियों को सुरक्षित निकाला गया।वह तो गनीमत रही कि यमुना नदी में नहीं गिरी अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version