फतेहाबाद/आगरा: कस्बा की समाजसेवी संस्था फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप द्वारा आज 40 गरीब स्कूली बच्चों को बैग वितरण किए गए। बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए संस्था के संस्थापक आलोक बछरवार ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा संस्था के सहयोगियों के सहयोग से आज मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर भामाशाह के 40 गरीब बच्चों को स्कूली बैग का वितरण किया।

इससे पहले भी हमारी संस्था द्वारा 260 गरीब स्कूली बच्चों को बैग का वितरण कर चुकी है हमारी संस्था द्वारा अब तक ऐसे गरीब 300 बच्चों को बैग का वितरण किया जा चुका है जिन बच्चों पर बैग नहीं थे या जिन बच्चों के बैग फटे हुए थे बैग वितरण के दौरान संस्था के संस्थापक आलोक बछरवार गिरधर पाराशर राकेश गुप्ता विद्यालय प्रधानाचार्य विजयकांत गुप्ता गौरव पाराशर मुकेश कुमार बॉबी संजय आर्य रिंकू गुप्ता आदि संस्था के सहयोगी और सदस्य मौजूद थे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version