फतेहाबाद/आगरा। डौकी के मेहरा नाहरगंज में सोमवार को बड़ा हादसा उस समय हो गया जब तीन युवक यमुना नदी में नहाने के दौरान डूब गए। अचानक मदद की पुकार सुनकर गांव के ही युवक जयराम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी की तेज धारा में छलांग लगा दी।
जयराम ने कड़ी मशक्कत के बाद दो युवकों दीपक और किशन को सकुशल बचा लिया, लेकिन दुर्भाग्यवश 17 वर्षीय रविंद्र की डूबने से मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि उस समय नदी के किनारे गूंज रही थी “बचाओ-बचाओ” की आवाजें। तभी जयराम दौड़ते हुए नदी में कूद गए और तेज बहाव से जूझते हुए दो जिंदगियों को बचा लिया। उनकी इस बहादुरी की हर कोई सराहना कर रहा है।
जयराम मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं और पशु चराने के दौरान ही धीरे-धीरे अच्छे तैराक बन गए। उनकी इस साहसिक घटना ने साबित कर दिया कि हुनर और हिम्मत किसी पहचान का मोहताज नहीं होता।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जयराम जैसे बहादुर युवक को सम्मानित किया जाए, ताकि ऐसे साहसिक कार्य करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ सके।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

