मुरैना/मप्र: महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षित, सम्मानजनक एवं भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लैंगिक उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के अंतर्गत सभी कार्यालयों एवं संस्थानों में आंतरिक परिवाद समिति (आईसीसी) का गठन अनिवार्य किया गया है।

जिन प्रतिष्ठानों एवं स्थापनाओं में 10 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, ऐसे सभी कार्यालयों एवं संस्थानों से कलेक्टर के निर्देशन में श्रम विभाग द्वारा अपील की गई है कि वे कार्यस्थल पर महिलाओं से संबंधित शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण हेतु आंतरिक परिवाद समिति का गठन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें तथा गठित समिति की जानकारी सी-बॉक्स पोर्टल पर अपलोड करें।

श्रम विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि आंतरिक परिवाद समिति का गठन न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि यह कार्यस्थल पर महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा एवं अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

साथ ही महिलाओं से अपील की गई है कि यदि उन्हें कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के लैंगिक उत्पीड़न का सामना करना पड़े, तो वे बिना किसी भय अथवा संकोच के अपनी शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समयबद्ध कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जा सके।

  • रिपोर्ट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version