बस्ती। बुधवार को मिनीस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर अशोक कुमार सिंह, मंत्री राजेश कुमार वरून के नेतृत्व में पदाधिकारियों, सदस्यों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं जल संसाधन, और परियोजना एवं नियोजन को रजिस्टर्ड ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि समस्याओं का प्रभावी ढंग से समाधान कराया जाय।
सौंपे ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, त्रुटिपूर्ण वरिष्ठता सूची बनाकर निर्गत करने वाले अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने, तीन सदस्यीय जाँच समिति की रिपोर्ट को लागू करने, वरिष्ठ सहायक, प्रधान सहायक एवं प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पदों पर प्रोन्नति हेतु अविलम्ब पात्र कर्मचारियों के नाम अवमुक्त किये जाने, प्रशासनिक अधिकारी के पदों का विभाजन करते हुए (50, 30, 20 प्रशासनिक अधिकारी 50 प्रतिशत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी 30 प्रतिशत एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी 20 प्रतिशत के अनुसार) आवंटन किये जाने, प्रशासनिक अधिकारी के राजपत्रित अधिकारी के अनुरूप कार्य, दायित्व निर्धारित करने, लिपिकीय संवर्ग कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक एवं प्रधान सहायक के कार्य एवं दायित्व का नियमानुसार निर्धारित किये जाने, अधिष्ठान-4क अनुभाग में कार्यरत मुकुल कुमार, प्रधान सहायक को हटाये जाने, तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों की खुली जाँच कराने, मद संख्या-95 के अन्तर्गत वेतन एवं चिकित्सा से सम्बन्धी धन आवंटन हेतु धन की माँग के लिए पत्र मुख्य अभियन्ता के बजाय आहरण वितरण अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रेषित मॉग स्वीकृत किये जाने आदि की मांग शामिल है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद महामंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि मांगे जायज हैं और इन्हें शीघ्र पूरा कराया जाय। ज्ञापन भेजने के दौरान मिनीस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट के मण्डल अध्यक्ष अरूण कुमार पाण्डेय, तुलसीराम, श्रीकान्त, दीपक सिंह, राहुल श्रीवास्तव, इन्द्रजीत, अनिल कुमार, राधेश्याम, रंजीत वर्मा, सुजीत कुमार, श्रवण, अजीत कुमारश्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

Exit mobile version