मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बुधवार को फरह स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय धाम एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। यहाँ पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 19 सितंबर को आगमन प्रस्तावित है।


जिलाधिकारी ने हैलीपैड स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित समय पर मानक अनुसार पूर्ण किया जाए। उन्होंने मेला स्थल पर मुख्य मंच, एंट्री और एग्जिट गेट, आवागमन मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्थाओं का भी स्थलीय जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे. जैन, एसपी सिटी राजीव कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार, बीडीओ नेहा रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version