मथुरा।मानव सेवा ही सर्वोत्तम धर्म है—इसी भाव को आत्मसात करते हुए रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल, मथुरा के प्रांगण में आज इनर व्हील क्लब मथुरा के सौजन्य से एक भव्य निःशुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुण्य-भूमि के वातावरण में दीप प्रज्वलन और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। इस पावन क्षण का सौभाग्य विद्यालय की निदेशिका श्रीमती लता गोयल, इनर व्हील क्लब मथुरा की टीम तथा के.एम. अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज से पधारे प्रख्यात चिकित्सकों ने प्राप्त किया।

मधुरता और अपनत्व से ओतप्रोत स्वागत क्रम में विद्यालय की शिक्षिका सिमरन अरोड़ा ने अतिथियों का बैज पहनाकर अभिनंदन किया, वहीं निदेशक मंडल की ओर से श्रीमती लता गोयल ने पटका पहनाकर और डॉ. सुप्रिया शर्मा ने स्वागत कार्ड भेंट कर माननीय अतिथियों का अभिनंदन किया।

शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी अमूल्य सेवाएँ प्रदान कीं। पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. ओशो, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मनप्रीत, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. उपासना, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. उमंग, मेडिसिन विभाग से डॉ. त्रिशूल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. निहारिका, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. शरद तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि सोनी ने अपनी चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार सेवाओं से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया।
शिविर में 600 से अधिक छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। पैथोलॉजी विभाग से डॉ. ओशो ने जानकारी दी कि सभी परीक्षण रिपोर्ट अभिभावकों को सीधे उनके मोबाइल पर भेजी जाएँगी।

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर एवं इनर व्हील क्लब की पूर्व जिला चेयरमैन श्रीमती लता गोयल ने भावपूर्ण उद्गार व्यक्त करते हुए कहा—
“सच्ची शिक्षा वही है, जो स्वास्थ्य, नैतिकता और सेवा की भावना से अनुप्राणित हो। यह शिविर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की ओर एक सशक्त पहल है।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि—
“विद्यालय सदैव ऐसे आयोजन करता रहेगा जिससे विद्यार्थियों का समग्र विकास स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों ही क्षेत्रों में सुनिश्चित हो।”

संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सुमन मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की भूतपूर्व अध्यक्ष रश्मि भार्गव, वर्तमान अध्यक्ष शिल्पी गर्ग, सचिव दीपा भार्गव, कोषाध्यक्ष सुधा खंडेलवाल, सीजीआर मीनाक्षी अग्रवाल, आईएसओ बेबी अग्रवाल, श्री राजीव गर्ग, श्रीमती आशिमा खंडेलवाल सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ स्नेहपूर्वक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री प्रभात सिंह ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version