आगरा: राजधानी दिल्ली को जोड़ने वाले आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से महज़ कुछ सौ मीटर दूर नॉर्थ रेलवे कॉलोनी के पुराने खंडहरनुमा मकानों में रविवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने एक युवती को बेहोश और घायल अवस्था में पाया। युवती के कपड़े अस्त-व्यस्त थे, सिर पर गहरी चोट के निशान थे और शरीर पर खरोंचें दिख रही थीं।

सफेद ऑटो में लाकर छोड़ा और फरार

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 7:15 बजे एक सफेद रंग का ऑटो (बिना नंबर प्लेट वाला) वहाँ रुका। उसमें से दो युवक युवती को लगभग घसीटते हुए लाए और सुनसान जगह पर पटक कर तेज़ी से भाग निकले। राहगीरों ने जब शोर मचाया तो तक ऑटो गायब हो चुका था।

पहचान: इटावा की नवविवाहित युवती

युवती के पास से मिले आधार कार्ड और कुछ दस्तावेज़ों से उसकी पहचान इटावा जिले की रहने वाली 24 वर्षीय शादीशुदा महिला के रूप में हुई है। उसकी शादी अभी कुछ महीने पहले ही हुई थी। परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो आगरा के लिए रवाना हो गए हैं।

घटना से गैंगरेप की आशंका प्रबल

  • कपड़े फटे हुए और अस्त-व्यस्त
  • सिर पर ईंट या किसी भारी चीज़ से वार के निशान
  • शरीर पर खरोंच और चोट के कई निशान
  • बेहोशी की हालत में मिलना

इन परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस और डॉक्टरों ने सामूहिक दुष्कर्म की प्रबल आशंका जताई है। युवती को तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मेडिकल जाँच और फोरेंसिक सैंपल ले लिए गए हैं।

थाना सदर पुलिस ने दर्ज किया गंभीर मुकदमा

मौके पर पहुँचे थाना सदर प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है:

सीसीटीवी और ऑटो की तलाश तेज़

  • आगरा कैंट स्टेशन, सदर बाज़ार और आसपास के 40+ सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
  • सफेद रंग के ऑटो की तलाश के लिए सभी नाकों पर अलर्ट जारी
  • इटावा पुलिस से भी युवती के परिजनों और पिछले 48 घंटे के ठिकाने की जानकारी मांगी गई है

पुलिस अधिकारी ने बताया- “जैसे ही युवती होश में आएगी, उसका बयान दर्ज किया जाएगा। मेडिकल रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद सटीक धाराएँ बढ़ाई जाएंगी। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।”

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version