लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ग्रामीण रोजगार और आजीविका को मजबूत बनाने के लिए योगी सरकार ने नई पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ‘विकसित भारत जी-राम-जी’ अभियान के तहत गांव-गांव चौपालें लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार अवसरों से जोड़ा जाएगा। लक्ष्य है कि हर परिवार तक काम और आय के साधन पहुंचें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि विकास योजनाएं कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि जमीनी स्तर पर लाभ पहुंचे। इसके लिए पूरे प्रदेश में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पंचायत भवनों, सामुदायिक केंद्रों, सरकारी दफ्तरों और ग्राम सभाओं में पोस्टर, बैनर व दीवार लेखन से योजनाओं का प्रचार होगा।

चौपालों से रोजगार की गारंटी

अभियान में ‘विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी वीबी-जी राम जी अधिनियम 2025 को प्रभावी बनाने पर फोकस है। यह केंद्र का नया कानून है, जो मनरेगा की जगह लेगा और ग्रामीण परिवारों को सालाना 125 दिन (पहले 100 दिन) रोजगार गारंटी देगा। चौपालों पर ग्रामीणों को योजनाओं, उपलब्ध कार्यों और अधिकारों की जानकारी मिलेगी। घर-घर संपर्क से हर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जाएगा।

जनभागीदारी से प्राथमिकताएं

प्रचार के लिए स्कूलों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी सूचना सामग्री लगेगी। चौपालों से ग्रामीण अपनी जरूरतें और सुझाव सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे, जिससे रोजगार निर्णयों में जन भागीदारी बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री योगी का मानना है कि विकसित भारत तभी संभव जब गांव आत्मनिर्भर हों और हर हाथ को काम मिले। यह अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगा।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version