बस्ती। नेशनल प्रेस क्लब की बैठक वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह की अध्यक्षता में बस्ती क्लब में हुई। पत्रकारों ने पूरी एकजुटता दिखाते हुये संगठन की मजबूती, विस्तार व बेहतरी पर चर्चा की और अपने विचार रखे। संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्रनाथ तिवारी ने क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और मीडिया दस्तक न्यूज के संपादक अशोक श्रीवास्तव को संरक्षक घोषित किया।

इसके साथ ही आज तक के संतोष सिंह को जिलाध्यक्ष, दैनिक जागरण के छायाकार धनंजय श्रीवास्तव को महामंत्री, शंकर यादव तथा अनिल सिंह को मंत्री, अमर उजाला के नवनिधि पाण्डेय व दैनिक भाष्कर के प्रभारी नीरज श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष एवं सुमित जायसवाल को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में विरेन्द्र पाण्डेय, संतीश श्रीवास्तव, रजनीश त्रिपाठी, सलामुद्दीन कुरैशी, गंगाराम, मनोज कुमार यादव, संदीप यादव, राघवेन्द्र सिंह शामिल हैं। राघवेन्द्र सिंह, सतीश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, विरेन्द्र पाण्डेय का स्क्रीनिंग कमेटी में पहले ही रखा गया है। संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी ने पद व दायित्वों की जानकारी देते हुये कहा कि सभी को एकजुटता व परस्पर सहयोग के साथ आगे बढ़ना होगा और पूर्वांचल का सबसे बढ़िया व पत्रकारों के लिये उपयोगी संगठन बनाना होगा। उन्होने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाइयां व शुभकामनायें दिया।

संरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने कहा नेशनल प्रेस क्लब किसी दूसरे संगठन का प्रतियोगी नही है। हम पत्रकार हितों को संरक्षण देने, समाज में पत्रकारिता के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने तथा सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर सहयोग व सहभागिता के सिद्धान्तों पर आगे बढ़ेंगे। यह भी स्पष्ट किया कि जूनियर सीनियर, छोटा बड़ा की मानसिकता से ऊपर उठकर एक दूसरे से जुड़कर उनकी भावनाओं का आदर करते हुये हमे एक बड़ी लकीर खींचनी होगी। बैठक में संरक्षक अशोक श्रीवास्तव न राजधानी दिल्ली में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा खुद की प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों को निकाले जाने के मामले में निंदा प्रस्ताव लाया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। उन्होने कहा दुर्गा, सरस्वती और गायत्री के देश में महिलाओं का अपमान किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जायेगा।

उपरोक्त संदर्भ में यह भी तय हुआ कि 13 अक्टूबर सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से उक्त संदर्भ में एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजकर मांग की जायेगी कि ऐसी घटनायें दोबारा न हो। बैठक में धनंजय श्रीवास्तव, नवनिधि पाण्डेय, शमशाद अहमद, कमलेश सिंह आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में दो दर्ज से ज्यादा पत्रकारों ने क्लब की सदस्यता हेतु आवेदन किया। इस अवसर पर तबरेज आलम, संदीप यादव, शमसाद आलम, पारसनाथ यादव, बीपी लहरी, सत्यप्रकाश बरनवाल, शंकर यादव, मोहित कसौधन, सबलू खान, तौफीक खान, अवधेश कुमार सोनकर, बबुन्दर यादव, सुनील कुमार सोनी, हेमन्त पांडेय, मनोज कुमार, रियाज अहमद, मो.टीपू, अरशद अहमद, सद्दाम हुसैन, विवेक श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, मिर्जा जमीर अहमद, अब्दुल कलाम, धर्मेन्द्र नाथ द्विवेदी, वसीम अहमद, जितेन्द्र श्रीवास्तव, बृजेश तिवारी, आनंद भट्ट, मेहताब आलम, इंद्रजीत चौधरी, पंकज पांडेय, धनंजय श्रीवास्तव, कृष्णा द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

Exit mobile version