आगरा। बारिश के दिनों में अब पाइप लाइनें नालों के पानी का बहाव प्रभावित नहीं कर सकेंगी। जलकल विभाग ने ऐसी पानी की पाइप लाइनों को चिन्हित करके पहले चरण का काम शुरू कर दिया है। लंगड़े की चौकी क्षेत्र में नाले से गुजरने वाली एक बड़ी पाइप लाइन को शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि दूसरी का कार्य शुरू होने वाला है। इसी तरह पाइप लाइन शिफ्ट करने का कार्य लोहामंडी काजीपाड़ा आदि क्षेत्र में भी किया जाएगा। यह काम नगर आयुक्त के निर्देश पर किया जा रहा है।


नगर निगम नालों की तलीझाड़ सफाई करने में लगा हुआ है, जिससे मानसून आने पर नालों के पानी का बहाव पूरी क्षमता से हो। जब पानी का बहाव सही होगा तो पीछे जलभराव की समस्या भी नहीं होगी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल लगातार शहर भर में नालों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्हें निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर कई पानी की पाइप लाइन मिलीं, जो नाले के पानी के बहाव को प्रभावित कर रही थीं।

नगर आयुक्त ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके राजपूत को ऐसी पानी की पाइप लाइनों को चिन्हित करके उन्हें शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। नालों के ऊपर से इस तरह शिफ्ट किया जाए, जिससे नालों में बहने वाला पानी पाइप लाइन को न छू सके। जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके राजपूत ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर इस दिशा में काम किया जा रहा है।

लंगड़े की चौकी, लोहामंडी और काजीपाड़ा नाले को चिन्हित किया गया है। लंगड़े की चौकी क्षेत्र से निकलने वाले नाले में बाधा बन रही पानी की 32 इंच व्यास वाली पाइप लाइन की शिफ्टिंग का कार्य कर दिया गया है। इस पाइप लाइन के माध्यम से लंगड़े की चौकी और विजयनगर क्षेत्र में डायरेक्ट पानी की सप्लाई होती है।

उन्होंने बताया कि इसी नाले से एक और पाइप लाइन गुजरती है। 16 इंच व्यास वाली इस पाइप लाइन को भी शिफ्ट करने का कार्य शुरू किया जाएगा। काजीपाड़ा नाले से 10 इंच व्यास की पाइप लाइन गुजर रही है, उसे भी शिफ्ट करने का कार्य जल्दी शुरू किया जाएगा। महाप्रबंधक स्वयं इस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके राजपूत ने बताया कि नाले से गुजरने वाली पाइप लाइन में लीकेज के दौरान गंदा पानी आने की संभावना रहती है। पाइप लाइन की शिफ्टिंग का कार्य होने से गंदा पानी आने की संभावना भी खत्म हो गई।

_________

error: Content is protected !!
Exit mobile version