फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद तहसील के गांव पारौली सिकरवार में दबंगों द्वारा किसान की खड़ी फसल काटने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित कालीचरण पुत्र फतेसिंह ने थाना फतेहाबाद और तहसीलदार को दी लिखित शिकायत में बताया कि निहाल सिंह पुत्र लटूरी सिंह, मदन सिंह पुत्र लटूरी, रामगोपाल पुत्र छोटेलाल और ग्याप्रसाद पुत्र टोरीलाल ने उसके खेत में खड़ी बाजरे की फसल को जबरन काट लिया।

पीड़ित का कहना है कि चारों आरोपी ट्रैक्टर लेकर खेत पर पहुंचे और पूरी फसल काटकर ले गए। इसके बाद आरोपी उसके घर पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। कालीचरण के अनुसार आरोपियों ने उसके पिताजी को भी धक्का-मुक्की कर मारपीट की धमकी दी।

घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत थाना फतेहाबाद और तहसील कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। तहसीलदार ने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सूचना मिलने पर थाना फतेहाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version