मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जिले के कटघर थानाक्षेत्र में बुधवार की शाम पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 12 वर्षीय छात्र को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की। आरोपी छात्र कक्षा सात में पढ़ता है और बच्ची के पड़ोस में ही ट्यूशन पढ़ने जाता था।

लापता बच्ची निर्माणाधीन मकान में मिली लहूलुहान

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कटघर क्षेत्र के एक मोहल्ला में बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक फर्मकर्मी की पांच साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। परिवार के लोग घर के अंदर मौजूद थे, तभी बच्ची अचानक लापता हो गई। कुछ देर बाद, घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में बच्ची लहूलुहान हालत में मिली। बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की और आस-पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया।

फुटेज से हुई आरोपी की पहचान

पुलिस ने लगभग 100 कैमरों की फुटेज की जांच की। इस दौरान, एक फुटेज में करीब 12 साल का एक बच्चा निर्माणाधीन मकान की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस ने पहचान की तो पता चला कि यह बच्चा फल का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति का बेटा है और कक्षा सात का छात्र है। पुलिस जब आरोपी के घर पहुँची तो वहाँ ताला लगा मिला। परिजन बच्चे को लेकर किसी रिश्तेदार के घर चले गए थे। पुलिस ने गुरुवार की रात बच्चे को दबोच लिया।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version