आगरा। हरीपर्वत क्षेत्र में सेंट पीटर्स स्कूल के सामने चौकी प्रभारी घटिया आजम खा ने 90 मिनट तक बैरियर लगाकर चेकिंग की। 90 मिनट के अंदर 100 वाहनों के चालान किए गए। यह सभी वह थे जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस बात से आप यह भी देख सकते हैं कि यातायात नियमों का वाहन चालक किस प्रकार उल्लंघन कर रहे हैं। जागरूकता अभियान का उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इधर पुलिस को कड़ी चेकिंग करता हुआ देखकर एक बलेनो चालक ने कार नहीं रोकी और सीधे उसे भगाकर ले गया। चौकी प्रभारी ने वायरलेस कर दिया जिसके बाद वह गाड़ी आगे पकड़ी गई।

हरीपर्वत क्षेत्र में शाम ढलते ही भारी संख्या में रंगबाज टाइप के युवक दुपहिया वाहनों पर निकल पड़ते हैं। इनकी संख्या भी तीन होती है। आए दिन उनके हुड़दंग के वीडियो भी वायरल होते हैं। एसीपी ने ऐसे रंगबाजों के वाहनों पर चेकिंग कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद घटिया चौकी प्रभारी प्रशांत चौहान ने सेंट पीटर्स स्कूल के सामने बैरियर लगाकर डेढ़ घंटे चेकिंग की। 90 मिनिट के अंदर 100 वाहनों के उन्होंने चालान किए। इसमें 50 प्रतिशत वह लोग थे जिसमें एक मोटरसाइकिल या एक एक्टिवा पर तीन लोग सवार थे।

इसके अलावा पांच गाड़ी सीज भी की गई। पुलिस को कड़ी चेकिंग करता देखकर एक बलेनो के चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। दोनों बैरियर के बीच से वह गाड़ी निकाल कर ले गया। चौकी प्रभारी प्रशांत चौहान ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल उस गाड़ी का नंबर वायरलेस पर नोट कराया। आगे जाकर वह कार पकड़ी गई। पुलिस को सघन चेकिंग करता हुआ देखकर उन हुड़दंग करने वालों के पसीने छूट गए जो रंगबाजी करते हैं। पुलिस ने सभी की रंगबाजी ठंडी कर दी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version