आगरा। हरीपर्वत क्षेत्र में सेंट पीटर्स स्कूल के सामने चौकी प्रभारी घटिया आजम खा ने 90 मिनट तक बैरियर लगाकर चेकिंग की। 90 मिनट के अंदर 100 वाहनों के चालान किए गए। यह सभी वह थे जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस बात से आप यह भी देख सकते हैं कि यातायात नियमों का वाहन चालक किस प्रकार उल्लंघन कर रहे हैं। जागरूकता अभियान का उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इधर पुलिस को कड़ी चेकिंग करता हुआ देखकर एक बलेनो चालक ने कार नहीं रोकी और सीधे उसे भगाकर ले गया। चौकी प्रभारी ने वायरलेस कर दिया जिसके बाद वह गाड़ी आगे पकड़ी गई।

हरीपर्वत क्षेत्र में शाम ढलते ही भारी संख्या में रंगबाज टाइप के युवक दुपहिया वाहनों पर निकल पड़ते हैं। इनकी संख्या भी तीन होती है। आए दिन उनके हुड़दंग के वीडियो भी वायरल होते हैं। एसीपी ने ऐसे रंगबाजों के वाहनों पर चेकिंग कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद घटिया चौकी प्रभारी प्रशांत चौहान ने सेंट पीटर्स स्कूल के सामने बैरियर लगाकर डेढ़ घंटे चेकिंग की। 90 मिनिट के अंदर 100 वाहनों के उन्होंने चालान किए। इसमें 50 प्रतिशत वह लोग थे जिसमें एक मोटरसाइकिल या एक एक्टिवा पर तीन लोग सवार थे।

इसके अलावा पांच गाड़ी सीज भी की गई। पुलिस को कड़ी चेकिंग करता देखकर एक बलेनो के चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। दोनों बैरियर के बीच से वह गाड़ी निकाल कर ले गया। चौकी प्रभारी प्रशांत चौहान ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल उस गाड़ी का नंबर वायरलेस पर नोट कराया। आगे जाकर वह कार पकड़ी गई। पुलिस को सघन चेकिंग करता हुआ देखकर उन हुड़दंग करने वालों के पसीने छूट गए जो रंगबाजी करते हैं। पुलिस ने सभी की रंगबाजी ठंडी कर दी।

Exit mobile version