फतेहाबाद/आगरा: घुड़चढ़ी कार्यक्रम के दौरान राइफल और बंदूक से की गई अंधाधुंध फायरिंग के चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सात लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है, जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दो लाइसेंसी राइफलें भी बरामद कर ली हैं।
घटना 4 दिसंबर की है। थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के ग्राम बिझामई निवासी रबी पुत्र धर्मेंद्र की शादी के अवसर पर आयोजित घुड़चढ़ी कार्यक्रम में शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच कुछ लोगों ने खुलेआम राइफल व बंदूक से कई राउंड हर्ष फायरिंग कर दी। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था, लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।
इस पूरी घटना के 7, 24, 25 और 29 सेकेंड के चार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। वीडियो में साफ तौर पर युवक हथियार लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना बमरौली कटारा पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद पुलिस ने गौरव पुत्र रमाकांत, रामखिलाड़ी, गंगाराम पुत्रगण संतोष कुमार, शशांक उर्फ कान्हा पुत्र गंगाराम, संजय जसावत पुत्र रामखिलाड़ी निवासीगण ग्राम बिझामई थाना बमरौली कटारा तथा अभिषेक धाकरे पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी कुडौल थाना डौकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
रविवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभिषेक धाकरे और संजय जसावत को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि हर्ष फायरिंग गौरव की लाइसेंसी राइफल तथा रामखिलाड़ी की लाइसेंसी राइफल से की गई थी। पुलिस ने दोनों राइफलें बरामद कर ली हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों शस्त्र लाइसेंसों के निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेज दी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार ने स्पष्ट किया कि शादी-विवाह या किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग कानूनन अपराध है। ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
- रिपोर्ट सुशील गुप्ता

