बरेली। बहेड़ी तहसील के एक गांव में इमाम ने मस्जिद में साफ-सफाई करने वाली युवती के साथ बलात्कार किया। आठ माह बाद युवती के स्वजन को इसकी जानकारी हुई। मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

बहेड़ी के कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि सफाईकर्मी युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है और युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

रामपुर जिले के थाना खजुरिया के गांव ऐरो निवासी मौलाना इरशाद को एक साल पहले बहेड़ी तहसील के एक गांव की मस्जिद में बतौर इमाम नियुक्त किया गया था। गांव की एक मुस्लिम युवती अक्सर साफ-सफाई के लिए मस्जिद में जाती थी। एक दिन मौलाना इस युवती को जबरन पकड़कर मस्जिद के एक कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

रेप के बाद मौलाना ने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया और किसी को बताने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। वीडियो के सहारे ब्लैकमेल कर मौलाना ने बाद में भी कई बार युवती के साथ बलात्कार किया। युवती के गर्भवती होने पर परिवारीजनों ने पूछताछ की। इसके बाद युवती ने रोते हुए घटना की जानकारी दी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version