बरेली। बहेड़ी तहसील के एक गांव में इमाम ने मस्जिद में साफ-सफाई करने वाली युवती के साथ बलात्कार किया। आठ माह बाद युवती के स्वजन को इसकी जानकारी हुई। मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

बहेड़ी के कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि सफाईकर्मी युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है और युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

रामपुर जिले के थाना खजुरिया के गांव ऐरो निवासी मौलाना इरशाद को एक साल पहले बहेड़ी तहसील के एक गांव की मस्जिद में बतौर इमाम नियुक्त किया गया था। गांव की एक मुस्लिम युवती अक्सर साफ-सफाई के लिए मस्जिद में जाती थी। एक दिन मौलाना इस युवती को जबरन पकड़कर मस्जिद के एक कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

रेप के बाद मौलाना ने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया और किसी को बताने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। वीडियो के सहारे ब्लैकमेल कर मौलाना ने बाद में भी कई बार युवती के साथ बलात्कार किया। युवती के गर्भवती होने पर परिवारीजनों ने पूछताछ की। इसके बाद युवती ने रोते हुए घटना की जानकारी दी।

Exit mobile version