छाता (मथुरा)। थाना छाता क्षेत्र के बिडावली बंबा इलाके में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब पैसों के लेनदेन के विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त को गोली मार दी। यही नहीं, घायल को बचाने पहुंचे एक किसान को भी गोली मार दी गई। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मथुरा रेफर कर दिया गया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, छाता के सींगू थोक निवासी रवि ने अपने दोस्त सुनील को किसी बहाने से घर से बुलाया और बिडावली बंबा पर ले गया। मौके पर रवि ने सुनील को पीछे से गर्दन में गोली मार दी। गोली लगते ही सुनील बंबे में गिर पड़ा और छिप गया।

इसी दौरान पास के खेत में काम कर रहे किसान रामगोपाल की नजर घायल सुनील पर पड़ी। सुनील ने उनसे मदद की गुहार लगाई, लेकिन जब रामगोपाल उसकी मदद करने पहुंचे तो आरोपी रवि ने उन पर भी ताबड़तोड़ दो गोलियां चला दीं, जो रामगोपाल के सिर में लगीं। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

भागते हुए रवि कोसीकलां पहुंचा और वहां खुद को भी गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने सुनील और रामगोपाल को मथुरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

सीओ छाता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा लग रहा है। पुलिस ने तहरीर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है।


 

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version