बदायूं: शादी के 32 साल बाद नौ बच्चों की मां ने सबको चौंकाते हुए प्रेमी संग घर छोड़ दिया। तीन बच्चों की शादी हो चुकी है, लेकिन अधेड़ उम्र की महिला को अचानक इश्क़ परवान चढ़ा और वो प्रेमी संग फरार हो गई।

पति मजदूरी करता रहा, पत्नी मोहब्बत में डूब गई

उसैहत थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला का दिल कासगंज के पप्पू पर आ गया। पति खून-पसीना बहाकर परिवार पालता रहा, और पत्नी ने प्रेमी संग जीने-मरने की कसमें खा लीं।

कोर्ट में बोली– “पति नहीं, प्रेमी संग रहना है”

पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को खोजकर कोर्ट में पेश किया। लेकिन वहां महिला ने दो टूक कह दिया– “मैं पति नहीं, प्रेमी के साथ ही रहूंगी।” इसके बाद पुलिस ने उसे प्रेमी के हवाले कर दिया।

जमीन-जायदाद और जेवर भी ले गई

पति का आरोप है कि मेहनत-मजदूरी कर उसने चार बीघा जमीन खरीदी थी, जो पत्नी के नाम पर थी। अब जमीन के साथ-साथ बेटे की बहू के जेवर और 10 साल की बेटी भी साथ ले गई।

बच्चे हुए शर्मसार, गांव में चर्चा गर्म

महिला के एक बेटे और दो बेटियों की शादी हो चुकी है। पोते-पोतियों की दादी और नानी बनने के बाद भी मोहब्बत का ऐसा भूत सवार हुआ कि पूरे परिवार की इज्जत दांव पर लग गई। गांव-गांव में इस किस्से की चर्चा है और लोग दंग रह गए हैं।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version