मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की नई उपाध्यक्ष के रूप में आईएएस अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन (लक्ष्मी एन) ने पदभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता कर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन एक ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण नगर है, जिसकी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण उनकी प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को मास्टर प्लान के तहत संरक्षित एवं विकसित करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
लक्ष्मी नागप्पन 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह आगरा, कानपुर सहित कई जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। हाल ही में वह कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं। तबादले के पश्चात अब वह मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष का दायित्व संभाल रही हैं।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version