फिरोजाबाद: थाना उत्तर क्षेत्र की श्रीराम कॉलोनी में जमीन बिकवाने के विवाद में पति ने अपनी पत्नी की सिलबट्टा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को मौके से हिरासत में ले लिया है। घटना की जांच के लिए फील्ड यूनिट और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

श्रीराम कॉलोनी निवासी अर्चना (30) की शादी 2013 में योगेश के साथ हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं—चार वर्षीय बेटी दिव्यांशी और दो वर्षीय बेटा उज्ज्वल। अर्चना के बड़े भाई राकेश ने उसके नाम 12 बीघा जमीन की थी, जिसे बेचने के लिए ससुराल वाले दबाव डाल रहे थे। अर्चना इसके खिलाफ थी। इसके अलावा, ससुराल में उसे दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता था।

7 अगस्त की रात जमीन बेचने को लेकर अर्चना और योगेश के बीच तीखा विवाद हुआ। गुस्से में योगेश ने सिलबट्टा से अर्चना के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही थाना उत्तर पुलिस, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, और सीओ सिटी अरुण चौरसिया मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने आरोपी योगेश को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

वर्तमान स्थिति

पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दहेज उत्पीड़न और जमीन विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है। बच्चों के भविष्य और परिवार की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोग सदमे में हैं।

Exit mobile version