फतेहाबाद/आगरा। देहात के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया। इसके तहत एचआरपी दिवस पर गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिसमें कई महिलाओं को हाई रिस्क प्रेगनेंसी के लिए चिन्हित किया गया।
अधीक्षक डॉ उदय रावल ने बताया कि हर माह की 1,9,16,24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उच्च जोखिम गर्भावस्था दिवस मनाया जाता है।

इस दौरान 16 नव को रविवार के अवकाश के चलते एचआरपी डे का आयोजन सोमवार को किया गया । फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक ने 37 गर्भवती महिलाओं की जांच की। जिनमें हिमग्लोबिन, ब्लड प्रेशर ,ब्लड ग्रुप ,शुगर तथा एचआईवी की जांच कराई गई । इस दौरान कुछ महिलाएं हाई रिस्क प्रेगनेंसी के लिए चयनित की गई। चिकित्सक के मुताबिक ऐसी चिन्हित महिलाओं की समय-समय पर अलग से जांच की जाएगी।

एक दर्जन महिलाओं के अल्ट्रासाउंड कराने का निर्णय लिया गया ।अधीक्षक डॉ उदय रावल ने बताया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी द्वितीय एवं तृतीय तिमाही वाली गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, यूरिन, हीमोग्लोबिन, शुगर, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर, की जांच साथ ही फतेहाबाद में महिलाओं के अल्ट्रासाउंड भी किए गए।

  • रिपोर्ट  – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version